Janbol News

महागठबंधन ने साझा घोषणापत्र किया जारी , कहा सरकार बनने के बाद करेंगे ये सभी काम

जनबोल न्यूज नीतीश सरकार को बदलने का संकल्प लेते हुए महागठबंधन ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. पटना के मौर्या होटल में आयोजित कार्यक्रम

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

नीतीश सरकार को बदलने का संकल्प लेते हुए महागठबंधन ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. पटना के मौर्या होटल में आयोजित कार्यक्रम में राजद से तेजस्वी यादव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत वाम दलों के प्रमुख नेताओं के साथ साझा घोषणापत्र को जारी किया.

महागठबंधन के साझा घोषणापत्र को बदलाव के संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. आरजेडी के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दलों में सरकार गठन के बाद बिहार के लिए जो प्राथमिकताएं तय की है उसका जिक्र इस घोषणापत्र में किया गया है.

महागठबंधन के साझा घोषणा पत्र को जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो जितने भी किसानों का कृषि ऋण है उसको माफ करेंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि कहा कि पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. जो छात्र नियुक्त को लेकर आवेदन के लिए जो फॉर्म भरते हैं उसको माफ करेंगे. परीक्षा केंद्र जाने के लिए किराया देंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना संकट के बीच भी बिहार के लोग पलायन करने जा रहे हैं. कर्पूरी वीर सहायता केंद्र पूरे देश में खोला जाएगा. आपदा के दौरान मजदूरों को सेवा और राहत मिलेगी. नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देंगे. तेजस्वी यादव ने कहा जिविका दीदीयों का नौकरी और वेतनमान देंगे.

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ये चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है. ये चुनाव नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिन्दू-मुसलमान का चुनाव है. ये चुनाव नए तेज़ बनाम फ़ेल तजुर्बे की दुहाई का चुनाव है. ये चुनाव खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है.

 

ट्रेंडिंग