Janbol News

Joe Biden को चाहिए मात्र छह वोटअमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पहुँचा कोर्ट

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पर सब की नजर है। वैसे जो बिडेन(joe Biden) जीत से मात्र छह कदम दूर हैं

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पर सब की नजर है। वैसे जो बिडेन(joe Biden) जीत से मात्र छह कदम दूर हैं लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donal trumph) के कोर्ट के दरवाजे तक पहूँच चुके हैं। दरअसल ट्रंप कैंपेन ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में केस दाखिल किया है। इस केस में  ट्रंप ने विस्कॉन्सिन और मिशिगन में बाइडन की जीत को लेकर सवाल खड़े किए हैं। यही नहीं ट्रंप कैंपेन पेंसिलवेनिया मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी दखल देने की इच्‍छा जताई है।  मिशिगन में ट्रंप की शिकस्‍त मामूली अंतर से बताई जा रही है।

कोर्ट से निपटने के लिए बिडेन ने मांगी आर्थिक मद्द

चुनाव की लड़ाई कोर्ट में जाने की संभावना को देखते हुए डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बाइडेन ने आर्थिक मदद के लिए फंड रेजर कैंपेन का ऐलान किया है. बाइडेन ने इस बाबत एक ट्वीट भी किया है. अपने ट्वीट में बाइडेन ने लिखा है, “यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रत्येक वोट की गणना की जाए, हम अब तक का सबसे बड़ा चुनावी सुरक्षा प्रयास स्थापित कर रहे हैं. क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप इस चुनाव के परिणामों का फैसला नहीं कर सकते- अमेरिकी लोग करते हैं.”

ट्रेंडिंग