अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस, ताइवान और भारत को लेकर चीन पर जोरदार हमला बोला था। ट्रंप ने तो कोरोना वायरस को चाइना वायरस बता दिया था। अब चुनावी नतीजों में जो बाइडेन जीत की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं।
भारत में ट्रंप और नरेंद्र मोदी की दोस्ती के खूब चर्चित हैं। दोनों एक दूसरे को हमेशा अच्छे दोस्त कहते नहीं थकते. बीजेपी के नेता भी हमेशा डोनाल्ड ट्रंप का पक्ष लेते दिखते थे, लेकिन अब जैसे-जैसे ट्रंप हार की ओर बढ़ रहे भारत में बीजेपी नेताओं के बोल भी बदल रहे हैं।
बिहार में आखिरी चरण के चुनाव के लिए बिहार आये बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि ”अमेरिका की जनता ने कोरोना को लेकर ट्रंप को घेरा है। कोरोना के आते ही ट्रंप लड़खड़ा गए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं लड़खड़ाए.”
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार आज शाम थमने वाला है। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने की लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी सिलसिले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के हायाघाट में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भी बड़ा बयान दिया।