जनबोल न्यूज
बिहार चुनाव परिणाम आने के पहले चुनाव प्रबंधन की जिम्मेवारी संभालने वाले कांग्रेसी नेता फिर बिहार पहुंचने लगे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता चुनाव परिणाम के साथ, सरकार के गठन तक बिहार में ही रहेंगे। पटना पहुंचने के साथ ही राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने समन्वय की जिम्मेवारी दिया ।उसे ही पूरा करने आया हूं।
परिणाम के बाद अगर किसी को बहुमत नहीं मिला तो कांग्रेस को अपने विधायकों को संभालना बहुत बड़ी चुनौती होगी।
एमी की तरह घटना बिहार में भी न दुहराई जाए । इस लिहाज से चुनाव कराकर लौट चुके राष्ट्रीय नेताओं को पार्टी हाईकमान ने फिर बिहार भेज दिया है।
पटना मे आते ही राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने समन्वय की जिम्मेवारी दिया। एक्जिट पोल मे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राज्य में हमारी सरकार बनेगी।
कल पटना के सदाकत आश्रम पहुंचकर उन्होंने बैठक किया। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, राजस्थान के मंत्री राजेन्द्र यादव और रघु शर्मा के अलावा झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता हरिद्वार के विधायक काजी निजामुद्दीन और सुबोधकांत सहाय भी शामिल थे। जो भी नेता बिहार आए है। सभी नेता कांग्रेस के संकट मोचक माने जाते हैं।
सोमवार की सुबह स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय भी पटना पहुंचेंगे। बिहार के प्रभारी अजय कपूर भी पटना आएंगे। ये सभी नेता 10 तारीख को होने वाले चुनाव परिणामों पर नजर रखेंगे।
यदि पार्टी को किसी प्रकार के मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी तो वह भी देंगे। मतगणना में गड़बड़ी की आशंका और परिणाम घोषित होने के बाद खरीद-फरोख्त से विधायकों को बचाने में अहम भूमिका होगी।
पटना संवाददाता
रवि कुमार