Bihar election result live : बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के मतगणा की प्रक्रिया शुरू है। तीन चरणों में हुए बिहार विधान सभा चुनाव कोरोना काल में भी प्रभावित दिखा। महिला वोटरों ने पुरूष वोटरों से ज्याद मतदान में रूची दिखाई है। कुल 7 करोड़ 35 लाख 71 हजार ,331 मतदाता लिस्ट में शामिल थे। इनमें से 59.09 प्रतिशत महिला मतदाता 54.68 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने हिस्सा लिये। कुल 57.05 प्रतिशत मतदाताओं ने 3734 प्रत्याशी के भाग्य को EVM के हवाले अपनी मत छोड़ दिया है।
Bihar election result live 2020
1 :00 PM रुझानों के अनुसार एनडीए 123 , महागठबंधन 107 और अन्य 12 सीट पर आगे चल रही है
10: 45 AM कुल 243 सीटों पर एनडीए 124 महागठबंधन 110 और अन्य 9 सीटों पर आगे चल रही है
10: 00 AM एनडीए को 109 महागठबंधन 109 और अन्य 9 सीटों पर आगे चल रही है
9:15 AM 243 में 17 सीटों के मत पेटी खुलने के बाद 8 सीटों पर बीजेपी आगे, 3 सीटों पर जेडीयू और आरजेडी , 1 पर कांग्रेस, एक सीट पर विकासशील इन्सान पार्टी आगे
9:00 AM कुल 152 सीटों पर रूझान आने के बाद एनडीए 74 महागठबंधन 74 अन्य के खाते में 4 सीटेों पर बढ़ता बनायी बनाये हैं।
8:00 AM : 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में मतगणा की प्रक्रिया शुरू हुआ है