Janbol News
बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के बाद नयी नयी सरकार गठित हुयी थी। मुखिया तो पूराने हीं हीं थे लेकिन मंत्री जी नये थे। कभी सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रहे मेवालाल चौधरी इसबार बिहार में कैबिनेट मंत्री बने थे. पदभार मिला था बिहार के बदतर शिक्षा व्यवस्थआ को दुरूस्त करने की लेकिन पद भार मिलने के कुछ हीं समय बाद स्वच्छ छवी वाले मुखअयमंत्री जी का यह तुरूप के पत्ता विवादों में घिर गये। मामला उठा साल 2012 के सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति घोटाले से जुड़ा। बताया जाता है कि बिहार के शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में जुटे मेवालाल जी ज्यादा मेरिटधारियों को इंटरव्यू में कम अंक देकर नियुक्त नहीं किया वहीं कई कम मेरिटधारियों को पूरा अंक दिया तब राज्यपाल ने भी तलब किया था। खैर मंत्री जी पदभआर ग्रहण के एक घंटे बाद इस्तिफा देचुके हैं।
इस्तीफे के बाद तेजप्रताप ने दी प्रतिक्रिया.
मेवालाल के इस्तीफे के बाद बिहार के राजनीतीक परा फिर चढ़ा है। तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और राजनीति से पहले क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले तेजस्वी यादव को क्रिकेट फैन की भाषा का इस्तेमाल करते हुए बधाई दिया है। उन्होने अपने ट्वीटर पर लिखा है
जियो मेरे खिलाड़ी, पहली बॉल में ही मज़बूत विकेट को “Back to pavilion” कर दिया
जियो मेरे खिलाड़ी, पहली बॉल में ही मज़बूत विकेट को “Back to pavilion” कर दिया।👍#Mewa
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 19, 2020