देशभर में बर्ड फ्लू का प्रकोप जारी है . अब इसका कहर राजधानी पटना में भी देखने को मिला है . आज एक कौआ जल बोर्ड के कैम्पस में मरा हुआ पाया गया है .इसके बाद से इसमें बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है . हलांकि अभी इसकी पुष्टी नही हो पाई है की कौआ के मरने का कारण क्या है .
जल बोर्ड के कर्मचारियों ने बर्ड फ्लू के संकेत दिए हैं. इस बात की जानकारी पशुपालन विभाग को दे दी गई है. जांच के बाद साफ हो जाएगा की पटना में बर्ड फ्लू की इंट्री हई है या नही .
बता दें बिहार सरकार ने दूसरे प्रदेशों में बर्ड फ्लू फैलने की सूचना मिलते ही इसको लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया था. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने सभी जिलों के पशुपालन पदाधिकारियों को ऐहतियातन सभी तैयारी रखने और सचेत रहने का निर्देश दिया था