जनबोल न्यूज
बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है . कुछ दिन तेज धूप होने के वाबजुद मौसम ने अपना मिजाज़ बदल लिया है . आने वालों दिनें में शीतलहर और भी बढ़ेगा . मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है . जिसके अनुसार मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को पटना में कोहरा रहेगा और कनकनी भी बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि पटना में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में तापमान गिरेगा, जिससे मौसम सर्द बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के उत्तरी हिस्से सुपौल, अररिया, किसनगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर, दरभंगा के हिस्से में एक सर्किल सक्रिय है, जिसकी वजह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. घना कोहरा भी इसी कारण से हो रहा है. वहीं पर पटना, गया, नालंदा, जहानाबाद में मौसम शुष्क बना हुआ है.
बताते चले की मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 19.2 और न्यूनतम 8.7 डिग्री रिकार्ड किया गया है। वहीं गया में शीतलहर के प्रकोप के कारण तापमान 4।2 डिग्री पहुंच गया। सबसे गर्म स्थान डेहरी रहा, जहां अधिकतम तापमान 21।6 डिग्री रिकार्ड किया गया.