जनबोल न्यूज
बिहाार के सीएम नीतिश कुमार आज सुबह सुबह अलग तेवर में नजर आए . दरअसल मौका था दीघा सिक्स लेन के उद्घाटन का . उद्घाटन के बाद जब सीएम नीतिश पत्रकारों के बीच आए तो मीडियाकर्मियों के लॉ एंड ऑडर के मुद्दे पर सवाल पुछने पर भड़क गए और यहां तक कह डाला की पत्रकार विपक्ष की भाषा बोलते है .
पत्रकारों के बहस के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया के सामने यह भी कहा कि अगर आपको किसी अपराध के बारे में जानकारी मिलती है तो सीधा हमें बताइए.
इस बात मीडिया कर्मियों ने जवाब दिया की आखिरकार वे फोन करें भी तो किसे. अगर डीजीपी को फोन किया जाता है तो वे फोन उठाते नहीं हैं. इस बात पर सीएम ने मौके पर एक्शन लेते हुए बिहार के DGP को फोन लगाया . सीएम के फोन लगाने के तुरंत बाद ही डीजीपी ने फोन उठा लिया और नीतीश कुमार ने एसके सिंघल से कहा कि, फोन उठाया कीजिए डीजीपी साहब