जनबोल न्यूज
बिहार में रुपेश हत्याकांड के बाद से सियासत तेज है . इस मामले पर जब सीएम नीतिश पत्रकारों पर भड़के तो और पत्रकारों को कहा की मीडिया विपक्ष की भाषा बोलती है तो इसका जवाब विपक्ष ने कड़े शब्दों में दिया है . राष्ट्रीय जनता दल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोनों ने ही इस बयान पर नीतिश कुमार पर पलटवार किया है .
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा की दुर्भाग्यपूर्ण ब्रेकिंग न्यूज़:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ उठा अपराधियों के सामने किया सरेंडर। कहा, “कोई नहीं रोक सकता अपराध!” हड़प्पा काल में भी होते थे अपराध। ज़रा तुलना कर लीजिए। उल्टा पत्रकारों से पूछ रहे है क्या आपको पता है कौन है अपराधी और वो क्यों करते है अपराध?
दुर्भाग्यपूर्ण ब्रेकिंग न्यूज़:-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ उठा अपराधियों के सामने किया सरेंडर।
कहा, “कोई नहीं रोक सकता अपराध!” हड़प्पा काल में भी होते थे अपराध। ज़रा तुलना कर लीजिए।
उल्टा पत्रकारों से पूछ रहे है क्या आपको पता है कौन है अपराधी और वो क्यों करते है अपराध?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 15, 2021
इसके बाद राजद ने भी अपने ऑफिशीयल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा की सवाल दागते पत्रकारों को देखते ही नीतिश कुमार हर बार आपा क्यों खो बैठते हैं? मानो बोल रहे हों- अरे तुम्हारे मालिक को इतना पैसा भिजवाते हैं, प्रचार के द्वारा कमवाते हैं और तुम हम पर सवाल दागोगे? नौकरी से मन भर गया है या जीवन से? पत्रकारों के सवालों से यह झल्लाहट क्या दिखाता है?
सवाल दागते पत्रकारों को देखते ही @NitishKumar हर बार आपा क्यों खो बैठते हैं?
मानो बोल रहे हों- अरे तुम्हारे मालिक को इतना पैसा भिजवाते हैं, प्रचार के द्वारा कमवाते हैं और तुम हम पर सवाल दागोगे? नौकरी से मन भर गया है या जीवन से?
पत्रकारों के सवालों से यह झल्लाहट क्या दिखाता है?
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 15, 2021