Janbol News

सरकार के मंजुरी के बाद बिहार में पहली बार ईवीएम से होगा पंचायत चुनाव

जनबोल न्यूज बिहार में इस साल के मध्य में पंचायत चुनाव होने है . पंचायत चुनाव को लेकर सरकार के तरफ महत्वपुर्ण घोषणा की गई

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार में इस साल के मध्य में पंचायत चुनाव होने है . पंचायत चुनाव को लेकर सरकार के तरफ महत्वपुर्ण घोषणा की गई है . इस बार बिहार में पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से नही बल्कि ईवीएम से होंगे . सरकार की तरफ से पंचायती राज विभाग ने पंचायत चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल को मंजुरी दे दी है . बता दें बिहार में यह पहला पंचायत चुनाव होगा जो ईवीएम से होगा .

विभाग ने इस संबंध में आयोग को पत्र लिखकर सूचित किया है.  अब आयोग ईवीएम की खरीद करने की तैयारी में जुट जाएगा.ईवीएम से पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर सरकार की तरफ से पहले ही सैद्धांतिक सहमति दी गई थी. लेकिन अब पंचायती राज विभाग ने इसकी लिखित सूचना आयोग को दी है.

राज्य में पहली बार पंचायत के 6 पदों के लिए चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे. इस बार राज्य में 9 चरणों में चुनाव कराने जाने की संभावना है. इसके लिए 15000 कंट्रोल यूनिट अंडर 90000 बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा.

 

ट्रेंडिंग