Janbol News

पटना नगर निगम : होल्डिंग टैक्स में 15 फीसदी की होगी बढ़ोतरी

जनबोल न्यूज पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक में गुरुवार के होल्डिंग टैक्स में 15 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया .

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक में गुरुवार के होल्डिंग टैक्स में 15 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया . प्रस्ताव का पाटलीपुत्रा सांसद रामकृपाव यादव के विरोध के बाद भी बोर्ड अड़ा रहा . इस कारण सांसद बैठक का बहिष्कार करके निकल गए. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने स्पष्ट किया की होल्डिंग टैक्स की एनुअल्स रेंटल वैल्यु में वृद्धि का प्रस्ताव है . आम जन पर तीन फीसद भार ही पड़ेगा.

महापौर सीता साहु की अध्यक्षता में कल बोर्ड की बैठक बांकीपुर अंचल के सभागार में भारी हंगामे के बीच हुई. बैठक में 23 में से 18 प्रस्तावों पर मुहर लगी . होल्डिंग टैक्स  में वृद्धि को लेकर  रामकृपाव यादव ने  विरोेध करते हुए कहा की कोरोना महामारी के कारण पटनावासियों की आर्थिक स्थिति दयनीय है. व्यवसाय बंद हो गए है . होल्डिंग टैक्स  में बढ़ोतरी को राज्य सरकार से अनुमति मिलने तक स्थगित किया जाए .

 

ट्रेंडिंग