जनबोल न्यूज
बिहार में सोशल मीडिया को लेकर एक नया फरमान जारी हुआ है सोशल मीडिया पर मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी और कर्मचारी के साथ किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ अनाप-शनाप टिप्पणी पर आप कानूनी कार्रवाई होगी इसको लेकर विवाद बढ़ गया है राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.
लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर अपने चिरपरिचित अंदाज में लिखा कि, ‘पलटूराम को ‘पलटूराम‘ कहना भी अपराध के श्रेणी में आएगा..?’
तेजप्रताप के इस ट्वीट के बाद जदयू के नेता ने इसपर प्रतिक्रिया दी. बीते विधानसभा चुनाव में मधेपुरा से जेडीयू के उम्मीदवार रहे निखिल मंडल ने तेजप्रताप यादव के ट्वीट के रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘पता नहीं जी कौन सा नशा करता है…?’ बता दें कि, यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चूका है.
पता नहीं जी कौन सा नशा करता है..?? https://t.co/58xflmO4fT
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) January 22, 2021
सोशल मीडिया पर मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी और कर्मचारी के साथ किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ अनाप-शनाप टिप्पणी पर अब कानूनी कार्रवाई होगी प्रतिष्ठा हनन छवि धूमिल करने के आरोप में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज होगा और जांच की जाएगी.