जनबोल न्यूज
लालू यादव की हालात बढ़ते वक्त के साथ- साथ और भी खराब होते जा रही है . लालू यादव आज दिल्ली भेजे जा सकते हैं.दिल्ली भेजने का अंतिम फैसला मेडिकल बोर्ड करेगा. बोर्ड के फैसले के बाद ही उनको दिल्ली इलाज के लिए भेजा जाएगा.
बता दें देर रात लालू की हालत अचानक खराब हो गई. डॉ उमेश प्रसाद की टीम ने तुरंत ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर लेवल की जांच की. दवाई देने के बाद वे थोड़े स्टेबल हुए. बिहार से रांची आने के बाद पत्नी राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद से मिलने रिम्स के पेइंग वार्ड उनसे मिलने पहुंचे.
तेजस्वी ने कहा की उनके पिता लालू यादव को बेहतर इलाज की जरूरत है. जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर से परामर्श कर उन्हें एम्स, दिल्ली ले जा सकते हैं. शनिवार को तेजस्वी इस बारे में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि पिता के चेहरे में काफी सूजन आई है. शरीर में भी गिरावट है. बिहार चुनाव के बाद जब वे पिता से मिलने आए थे उस वक्त और अब में काफी फर्क है. लालू प्रसाद पहले से काफी ज्यादा कमजोर हो गए है. उन्होंने कहा कि चिकित्सक से उनके स्वास्थ्य की सारी जानकारी मिली है. शनिवार को वे फिर पेइंग वार्ड पहुंच पिता से मुलाकात करेंगे.