जनबोल न्यूज
बिहार राज्य के लिए सोमवार का दिन खुशियों भड़ा रहा. जब केंद्र सरकार ने रामविलास पासवान समेत यहां के पांच लोगों को पद्म पुरस्कारों से नवाजे जाने की घोषणा की .
लोजपा के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान को पद्मभूषण , जबकि गोवा की पुर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा , भागलपुर के पीरपैती के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 दिलीप कुमार सिंह , मधुबनी पेंटिंग की चित्रकार दुलारी देवी व सारण के लौंडा नाच के कलाकार रामचंद्र मांझी के पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है .
रामविलास व मृदला सिन्हा को मरणोपरा्त यह पुरस्कार मिलेगा . दोनो को पिछले साल निधन हो गया थआ . सीएम नीतिश कुमार ने पासवान को मरणोपरांत पद्मभूषण से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की .
केन्द्रीय मंत्री गृह मंत्रालय ने सोमवार को पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए 7 , पद्मश्री पुरस्कार के लिए 102 नामों की सुची जारी की .
गौरतलब है की बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले उनका निधन हो गया था . उन्हे सार्वजनिक क्षेत्र में उल्लेखनीय यागदान के लिए पद्मभूषण से सम्मानित किया जाएगा .