Bihar lock down 3 : कोरोना महामारी में संक्रमण कम करने में राहत दे रहा लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है। लॉकडाउन की नई अवधि 1 जून तय की गयी है। यह सूचना खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विट कर दी है। इससे पहले बताते चलें कि क्राइसिस मैनेजमेंट टीम की आज बैठक आयोजित थी जिसमें यह निर्णय लिया जाना था। मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से लॉक डाउन से संबंधित सूचना साझा करते हुए लिखा है कि
कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन ( Bihar lock down 3 ) जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
https://twitter.com/NitishKumar/status/1396742359136698368?s=20