जनबोल न्यूज

बिहार डॉ० प्रेम कुमार द्वारा आज जैविक खेती योजना का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा किया गया। माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार ने कहा कि राज्य के 13 जिलों के 21,000 एकड़ क्षेत्र में जैविक खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य के 12 जिलों यथा बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना, नालंदा, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, एवं लखीसराय में 17,061 एकड़ में जैविक खेती की शुरूआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 में कटिहार जिला की राशि कोषागार से निकासी नहीं हो पाने के कारण इस जिला में 1,000 एकड़ में वर्ष 2020-21 में इस योजना शुरू हुई।

डॉ० प्रेम ने कहा कि जैसा कि मालूम हो कि जैविक खेती समूहों में किया जाता है। अभी तक कुल 362 कृषक समूहों का गठन किया गया है, जिसमें कुल 20,666 किसानों के पास कुल 17,061 एकड़ रकबा है। उन्होंने कहा कि किसान समूहों द्वारा जैविक खेती करने एवं उसका प्रमाणीकरण करने हेतु किसान समूहों की वैधानिक मान्यता होनी चाहिए। इसलिए इन किसान समूहों का सहकारिता विभाग, बिहार सरकार में निबंधन कराया जा रहा है। अभी तक 65 किसान समूहों का निबंधन हो चुका है और 231 किसान समूहों का निबंधन करने हेतु सहकारिता विभाग को भेजा गया है।

डॉ० कुमार ने कहा कि जैविक खेती योजना के अंतर्गत लाभुक किसानों को 11,500 रूपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जा रहा है। अभी तक 5539 किसानों को 574.6185 लाख रूपये अनुदान की राशि डी०बी०टी० के माध्यम से सीधे उनके खाता में उपलब्ध कराया गया है।

इस अवसर पर कृषि निदेशक श्री आदेश तितरमारे, जैविक खेती योजना के प्रभारी पदाधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा, कृषि विभाग के मुख्यालय एवं संबंधित 13 जिलों के जिला कृषि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply