जनबोल न्यूज
बिहार में लोक आस्थआ का महापर्व छठ का त्योहार की तैयारी जोड़ों पर है। लोकआस्थआ के महापर्व छठ के बीच अमूमन धर्म की दीवारें हमेसा से न के बराबर आरे आयी है। आज पटना के फुलवारी में समाजसेवियों ने भाईचारे का परिचय देते हुए पुजा सामाग्री का वितरण किया। पुजा सामाग्री का वितरण फुलवारी ब्लॉक के पास की गयी थी। इस मौके पर आज खरना के दिन हीं पूजन सामाग्री व्रतियों के बीच वितरण कर दी गयी। इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजद के नेता प्रखंड अध्यक्ष धुरुव यादव जी और राजद के नेता कौसर खान के अलावा AIMIM के स्टार प्रचारक और कन्वेनर सह सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद सोनू  मौजूद रहे
Reported By
Arfin
0Shares

Leave a Reply