जनबोल न्यूज

मॉडल कोमल ने जन्मदिन  पर बाटी चॉकलेट-बिस्कुट-कॉपी-कलमपटना के मॉडल कोमल कुमारी ने अपने खुशियों के लिए समाज के वंचित समुदाय के बीच मनाया ।

वंचित समुदाय और बच्चे के बीच चॉकलेट-बिस्कुट-कॉपी-कलम सहित कई चीज बाटने के बाद  कोमल ने कहा कि   अभी  मॉडलिंग मे  मुकाम नही मिला है। लेकिन जितना है। उसी में से हम बच्चे और वंचित समुदाय के बीच योगदान देती  रहती हू। मुकाम और नाम इनके आशीर्वाद से हमे मिलेगी।

हम समाज सेवा में पूरे मजबूती से इनके बीच कार्य करेंगे। जब भी लोगो को किसी भी चीज की कमी हो बस हमे फोन कर दे ।मै हर संभव मदद करूगी

0Shares

Leave a Reply