जनबोल न्यूज

अम्बेडकर शोध संस्थान भवन,दरोगा राय पथ पटना में “अम्बेडकर रत्न मंडल संघ” (ARMS) के कार्यकारणी की अहम बैठक सम्पन्न हुई ।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 26/11/20 को पटना में “संविधान दिवस” और 6 दिसम्बर को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का “महापरिनिर्वाण” दिवस मनाया जाएगा ।

कार्यक्रम  स्थल की जानकारी जल्द दी जाएगी । बैठक में ARMS संगठन द्वारा अनूसूचित जाति से आनेवाला सभी 22 जातियों का एकीकरण अभियान को और तेज करने की आवश्यकता जताई गई ।

अगले महीने से प्रदेश के सभी जिला की दौडाकर संगठन को और धारदार बनाया जाएगा । बैठक में उपस्थित रत्न में श्री अशोक कुमार, सुरेश कुमार,राम प्रवेश दास, अर्जुन प्रियदर्शी,चंदेश्वर रविदास, सुरेंद्र दास,मंटू कुमार, सत्य नरायान मोची, विशुन देव मोची, सुजीत कुमार, आशीष रजक, संजय कुमार एवं अन्य बुद्धिजीवी उपस्तिथि हुए । धन्यवाद । जय भीम । अशोक कुमार “संयोजक ARMS”

फुलवारी संवाददाता

मो आरफीन

0Shares

Leave a Reply