जनबोल न्यूज
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाँधी काम्प्लेक्स में हरि जी की नई काढा एवं चाय की दुकान का उद्घाटन बिहार के कला, संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने किया।
गौरतलब है कि हरि जी की चाय दुकान की ख्याति चंपारण की सीमा को लांघ चुकी है।इस दुकान पर सामाजिक,राजनीतिक,सांस्कृतिक,पत्रकारिता अर्थात हर क्षेत्र से जुड़े लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चाएं होती हैं।
इस दुकान पर अपना समय व्यतीत करने वाले कितने लोग विधायक,सांसद और मंत्री भी बने।पहले हरि जी की दुकान मंगल सेमिनरी स्कूल के सामने थी लेकिन अब यह गांधी कॉम्पलेक्स में स्थानांतरित हो गई है।कोरोना महामारी के चलते इस दुकान पर अब चाय के साथ काढ़ा भी उपलब्ध रहेगा।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना,डॉ०लालबाबू प्रसाद,मार्तण्ड नारायण सिंह,दिनेश चंद्र प्रसाद,संजय सिंह,गुलरेज शहजाद,पंकज सिन्हा, पप्पू पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।