लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रिंस राज की उपस्थिति में आज लोजपा प्रदेश कार्यालय पटना में भारतीय जनता पार्टी के चार बार विधायक भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रामेश्वर चौरसिया तथा भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती इन्दू कश्यप अपने समर्थकों के साथ लोजपा में शामिल हुए तथा लोजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद श्री सूरजभान सिंह, लोजपा के प्रधान महासचिव डॉ शाहनवाज अहमद कैफी पार्टी प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, प्रवक्ता संजय पासवान, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री हरिशचंद्र झा, मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू सहित अन्य नेताओं ने श्री रामेश्वर चौरसिया तथा श्रीमती इन्दू कश्यप का लोजपा में शामिल होने पर लोजपा का सदस्यता देकर स्वागत किया तथा कहा कि इन नेताओं के आने से लोजपा को विधानसभा चुनाव में भारी मजबूती मिलेगी।