जनबोल न्यूज

बिहार में महागठबंधन  के उम्मीदवार और राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी ने राज्य विधान सभा के विधानसभा स्पीकर पद के लिए पटना में नामांकन दाखिल किया। महागठबंधन  के उम्मीदवार बनाए जाने पर अवध चौधरी ने धन्यवाद किया साथ ही कहा की वह सदन में किसी को शिकायत का मौका नहीं देंगे , बिल्कुल निष्पक्ष होकर सदन की कार्यवाही करेंगे.

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की आज महागठबंधन की जितनी अहम पार्टियां हैं उनके साथ हमारी बैठक हुई जिसमें सबने राय दी कि कल जो स्पीकर का चुनाव होने जा रहा है उसमें अपना प्रत्याशी उतारा जाए। हम सबकी सहमति से सिवान से जीतकर आए सबसे अनुभवी अवध बिहारी चौधरी को प्रत्याशी उम्मीदवार बनाया है:

 

0Shares

Leave a Reply