जनबोल न्यूज

आज यानि 31 जुलाई को दोपहर 2 बजे से बबन यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष, रालोसपा, पटना बिहार के द्वारा औऱ उनके टीमों ने रोजाना की तरह उमा सिनेमा से लेकर दलदली रोड के दूसरे छोर बाकरगंज तक दोनों साइड के सभी एक एक दुकानों में सेनेटराइज़ किया गया और साथ मे फॉगिंग भी किया गया इसके अलावा बुद्ध मूर्ति कदमकुवा रोड में भी फॉगिंग किया गया जहाँ मात्र 30 मिनट की बारिश में पूरा रोड में भारी जल जमाव हो गई जब कि यह भी इसी साल ये रोड औऱ नाला लाखो की खर्च में बनाई गई थी.

बता दें की बिहार में रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बबन यादव कोरोना से जंग जीतने के लिए तीन दिवसीय अभियान चला रहें है .

 

0Shares

Leave a Reply