जनबोल न्यूज

भागलपुर एसएसपी आशीष भारती प्रेस वार्ता कर बताया की 18 अगस्त को बबरगंज थाना अंतर्गत अलीगंज चौक पे प्रवीण साह को जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उसी के संदर्भ में लगातार छापेमारी कर अभियुक्त रमेश साह को हनवारा जिला गोड्डा झारखंड से गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ में उसने हत्या में शामिल हत्यार के बारे बताया जो उसके पास से मिला एक कट्टा, और एक जिंदा खोखा ,वही सबौर और कहलगाँव लूटकांड का फरार अपराधी भी कल गिफ्तार कर  लिया गया है और बरारी में जो हत्या हुई है उस अपराधी की गिरफ्तार के लिए लगातार छापेमारी की जारही है जो जल्द ही गिरफ्त में होगा,और जो भी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मचारी इस छापेमारी में शामिल थे उन्हें पुरष्कृत किया जायेगा

0Shares

Leave a Reply