जनबोल न्यूज
भागलपुर के सुल्तानगंज में रेलवे के मालदह डिविजन के कोमरसियल डिपार्टमेंट के वरिय पदाधिकारी ए.के मोरिया , एंव वरिय मंडल वानिज प्रबंधक पवन कुमार,सुलतानगंज पहुंचे.
इस दौरान 22 अगस्त से स्पेशल पार्सल ट्रेन हाबड़ा से जमालपुर तक चलने को लेकर वार्तालाप सुलतानगंज के रेल पदाधिकारी व बिजनेस मेन एंव राजनैतिक दल के नेताओं के साथ वार्तालाप करते हुए चर्चा किए गए। जिससे स्पेशल पार्सल ट्रेन चलने से सुलतानगंज ठहराव होने पर क्या रेवेन्यु इनकम होगा या नहीं इस सिलसिले को लेकर विचार विर्मश करते हुए बैठक कि।
इस दौरान सासंद प्रतिनिधि पवन किसान, राजद नेता अफरोज आलम , भाजपा नेता मनोज सिघांनिया, संजय चौधरी,राजीव कुमार,स्टेशन मास्टर सुनिल कुमार, एंव रेल पुलिस पदाधिकारी व रेल कर्मचारी मौजुद थे।