जन अधिकार पार्टी अतिपिछङा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विमल महतो बदलेगा बिहार बदलेगा लखीसराय के कार्यक्रम के तहत हलसी प्रखण्ड के भानपुरा गाँव पहुँचे जहाँ दर्जनों ग्रामीण ने जाप की सदस्यता ग्रहण किया। जहां सिंटु मंडल को छात्र जिला सचिव बनाया गया ।

जाप नेता विमल महतो भावी उम्मीदवार लखीसराय विधानसभा ने कहा लखीसराय 30 वर्ष पहले थी आज भी उसी स्थित में है , सभी गरीब गुरबा का गाँव में न सङक हैं न नाला है , न हास्पिटल , कोई व्यवस्था नहीं है। जनता उब चुकी है। सदस्यता ग्रहण करनेवाले में महेश मिस्त्री, महेन्द्र मंडल, बिनोद मिस्त , मंटु मंडल, संतोष मोदी, रनविजय, पार्टी की ओर से प्रदेश सचिव मदन तांती, प्रदेश सचिव दिनेश यादव , छात्र अध्यक्ष दिवेश कुमार जीत , गुलशन कुमार प्रखण्ड अध्यक्ष, दिपक कुमार प्रखण्ड उपाध्यक्ष , अशोक महतो जिला उपाध्यक्ष , बधाई एवं शुभकामनाएं दी

0Shares

Leave a Reply