tejaswvi.pc

जनबोल न्यूज

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज प्रेस वार्ता आयोजित कर की बिहार के युवाओं को रोजगार देने को कहा . आज प्रेस कांफ्रेस में रोजगार के मुद्दे पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा की अगर राजद सत्ता में आती है तो 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

तेजस्वी ने अपनी नौकरी देने की योजना का खुलासा करते हुए बताया कि 1 लाख 25 हजार डॉक्टरों की जरूरत है उसी अनुपात में सपोर्ट स्टॉफ की जरुरत हैं। स्वास्थ्य विभाग में लगभग 2.5 लाख लोगों की जरुरत है। पुलिस विभाग में 50 हजार पुलिसकर्मियों का पद रिक्त पड़ा है। उन्होनें बताया कि एक लाख की आबादी में महज 77 पुलिस है। उन्होनें कहा कि बिहार पुलिस का टोटल स्ट्रैन्थ 1 लाख 26 हजार है। हर चार घंटे पर बलात्कार होता है हर पांच घंटे पर हत्या होती है।उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में पौने दो लाख पदों पर बहाली की जरूरत है।

शिक्षा विभाग में स्कूल स्तर पर 2.5 लाख से अधिक पद रिक्त हैं जबकि कॉलेज य़ूनिवर्सिटी लेबल पर 50 हजार शिक्षकों की आवश्यकता है। डबल इंजन की सरकार को पिछले 15 सालों में नौकरियों का सृजन करना था लेकिन नहीं किया। तेजस्वी ने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक से ही इन 10 लाख पदों को भरने की कवायद शुरु कर दी जाएगी।
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा कि यह वादा कोई झूठा नहीं है क्योंकि इससे पहले ही सरकार सिर्फ झूठ बोलते आ रही है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी का पोर्टल और टोल फ्री नम्बर पर 9 लाख 47 हजार 324 युवाओं अपने बायोडाटा के साथ रजिस्टर किया है. मिस्ड कॉल नम्बर 13 लाख 11 हजार 626 कुल 22 लाख 58 हजार से अधिक युवाओं ने हमारे पोर्टल से रजिस्ट्रेशन किया है. उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को हमने पोर्टल और मिस्ड कॉल नम्बर जारी किया था और महज 23 दिन में इतने बेरोजगार युवा जुड़े हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जवाब दें कि बिहार के युवाओं को रोजगार क्यों नहीं दिया. नौकरी मांगने पर लाठीचार्ज क्यों किया गया. घोटाला पर घोटाला क्यों हुआ. उन्होंने कहा कि दस लाख स्थायी नौकरियां दी जा सकती थीं जो इस सरकार ने नहीं कीे लेकिन हम पहली कैबिनेट के दो माह के अंदर इन खाली पदों को भरेंगें.

1Shares

Leave a Reply