जनबोल न्यूज

माननीय मंत्री, कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार डॉ० प्रेम कुमार द्वारा मंगलवार को देर शाम अपने आवासीय कार्यालय से दो पुरस्कारों यथा आत्मा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 का “सर्वश्रेष्ठ आत्मा पुरस्कार’ एवं फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र वितरण किया गया।

माननीय मंत्री ने कहा कि विभागीय कार्यों में स्वरूप, बेहतर कार्य-संस्कृति तथा प्रतिस्पर्धा स्थापित करने एवं सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मियों को सम्मानित करने से एक ओर जहाँ उनका मनोबल बढ़ेगा, वहीं दूसरी ओर अन्य अधिकारियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा स्थापित होगा।

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ आत्मा पुरस्कार के लिए चयन हेतु आत्मा के कैफेटेरिया मद में स्वीकृत राशि के आलोक में बामेती के द्वारा संचालित आत्मा के 38 जिलों में सर्वश्रेष्ठ आत्मा पुरस्कार हेतु महत्त्वपूर्ण कार्यों के सफल संचालन एवं उत्कृष्ट कार्य करने हेतु कुछ महत्त्वपूर्ण कार्यों को मानक के रूप में मानकर यथा एस०आर०ई०पी० का निर्माण, किसान सलाहकार समिति का गठन, संविदा आधारित नियोजन, किसान पुरस्कार, आत्मा योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में व्यय, किसान चौपाल. देसी योजना, कौशल विकास मिशन योजना में मानक का मूल्यांकन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ आत्मा पुरस्कार हेतु जिलों को सूचीबद्ध किया गया। इसमें प्रथम स्थान पर आत्मा भागलपुर, द्वितीय स्थान पर आत्मा मुंगेर, तृतीय स्थान आत्मा गोपालगंज, चतुर्थ स्थान आत्मा सुपौल एवं पंचम स्थान पर आत्मा जमूई, सैतीसवौं स्थान पर सिवान एवं अड़तीसवाँ स्थान पर आत्मा किशनगंज रहा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जिला को सर्वश्रेष्ठ आत्मा पुरस्कार के रूप में आत्मा भागलपुर जिला को 1,50,000 रूपये की राशि का पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

डॉ० प्रेम ने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर निबंध प्रतियोगिता में प्रदेश के युवाओं विशेषकर राजकीय उच्च विद्यालय के छात्रों के बीच प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता पैदा करने हेतु तथा ग्रामीण क्षेत्रों में फसल अवशेष जलाने की समस्या के वास्तविक कारणों को समझने एवं प्रभावकारी समाधान निकालने के उद्देश्य से एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालयों में अध्ययनरत नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र/छात्राओं को इस निबंध प्रतियोगिता में भाग लिए जाने हेतु दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से “फसल अवशेष प्रबंधन’ विषय पर आलेख प्राप्त करने हेतु इच्छुक छात्र/छात्राओं से बामेती कार्यालय, पटना द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कराया गया। राज्य के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा निबंधित डाक के माध्यम से बामेती कार्यालय, पटना को कुल 96 आलेख प्राप्त हुए।

0Shares

Leave a Reply