जनबोल न्यूज

बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है . रुझानों के इनुसार महागठबंधन और एनडीए के बीच काटे की टक्कर चल रही है . फिलहाल एनडीए के खाते में ज्याद सीट जाते मिल रहे है.

चुनाव के परिणाम के पहले पटना में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम कर लिए गए है. राजधानी पटना में एनडीए , राजद , बीजेपी सभी पार्टी कार्यालय के बाहर प्रशआसन फ्लैग मार्च कर रही है.

प्रशासन पुरी तरह अलर्ट पर है की किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता से कोइ अनहोनी न हो . परिणान चाहे जो भी कोइ कार्यकर्ता अपना आपा ना खोए.

1Shares

Leave a Reply