जनबोल न्यूज

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से जहां लुटेरों ने  कैश वैन को लूटने की कोशिश की है.  जब वैन चालक को इस बात की भनक लगी की अपराधी पीछा कर रहे है तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर ली. हलांकि अपराधियों की वैन से पैसे लुटने की कोशिश नाकाम रही पर कैश वैन को अपराधियों से बचाने से  कारण चालक को बदमाशों की गोली का सामना करना पड़ा . कैश वैन के चालक को फायरिंग के दौरान गोली लग गई . पुलिस मामले की जांच कर रही है .

 

 

 

 

 

 

0Shares

Leave a Reply