जनबोल न्यूज
बिहार मे एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। और नीतीश कुमार बिहार के एक बार फिर सीएम बनेंगे। बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा है।कि शराबबंदी कानून में संशोधन किया जाना चाहिए।
उक्त बाते ट्वीट कर निशीकांत दुबे ने लिखा है। कि ‘बिहार के मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि शराब बंदी में कुछ संशोधन करें,क्योंकि जिनको पीना या पिलाना है। वे नेपाल,बंगाल,झारखंड,उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ का रास्ता अपनाते हैं। ,इससे राजस्व की भाडी मात्रा मे हानि,होटल उद्योग प्रभावित तथा पुलिस, एक्साइज भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं ।
निशिकांत दुबे के इस ट्वीट को तेजी से रिट्वीट किया जा रहा है. लोग लिख रहे हैं कि सांसद की मांग पर बिहार के सीएम को एक बार जरुर विचार करना चाहिए।
बता दें कि चुनावी माहौल में ही कई बार बिहार में शराब जब्त की गई है। जबकि विपक्ष ने भी शराबबंदी को फेल करार दिया था।