जनबोल न्यूज

बिहार विधान सभा चुनाव मे एनडीए को बहुमत मिला है। इसबार बिहार मे एक सीएम और दो डिप्टी सीएम होगे। आज शाम साढे 4 बजे राज्यपाल भवन मे नीतीश कुमार के साथ बिहार मे 15 मंत्री भी शपथ लेगे।

यदि डिप्टी सीएम की बात करे तो इसबार बिहार मे दो डिप्टी सीएम होगे। हम आपको नाम भी बता रहे है। एक नाम कटिहार से लंबे समय से विधायक रहे तारकेशवर प्रसाद आज  बिहार के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेगे।

दुसरे नाम की बात करे तो महिला से है। बेतिया से लंबे समय से विधायिका रही रेणु देवी को बिहार का दुसरा डिप्टी सीएम बनाया जा रहा है।

बिहार के इतिहास मे पहली बार होगा जब कोई महिला बिहार की डिप्टी सीएम होगी।

0Shares

Leave a Reply