Bihar election 2020 में लगातार नेता जनसभा कर रहे है। जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव भी जन शभा को संबोधित करने मजफ्फर पुर पहुचे थे। जनसभा के दौरान मंच पर से फिसल गये. फिसलने के कारण उनका एक हाथ टुट गया है। मामला मुजफ्फर पुर जिले के मीना पूर का है जहाँ वे अपने प्रत्याशी मिथलेश यादव के पक्ष में मत मांगने गये थे।
2020-10-31