Bihar election 2020 बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हीं संपन्न हुआ है. अभी दो चरणों का मतदान होनी बाकि है। बिहार की राजनीतिक अखाड़े में अब शिव सेना भी उतर आयी है. शिव सेना  के प्रमुख नेताओं में से एक संजय राउत ने बड़ा बया दिया है। बयान देते हुए  तेजस्वी  यादव का समर्थन किया है उन्होने कहा है

बिना किसी सहारे के एक युवक, जिसके परिवार के सदस्य जेल में हैं और सीबीआई और आईटी विभाग उसके पीछे है
बिहार के एक राज्य में सभी को चुनौती दे रहा है। अगर तेजस्वी यादव कल बिहार के सीएम बन गए तो मुझे आश्चर्य नहीं

Election commission of India को बताया भाजपा का शाखा

संजय राउत ने आगे बयान देते हुुए चुनाव आयोग को भी कटघरे में खड़ा किया है। सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि भाजपा लगातार चुनाव के नियमों की अवहेलना कर रहा है वह वोट के बदले वैक्सीन ऑफर कर रहा है इससे प्रतित होता है

भारतीय चुनाव आयोग भाजपा की एक शाखा है, इसलिए आप उनसे कुछ और उम्मीद नहीं कर सकते हैं:
 शिवसेना नेता संजय राउत ने चुनाव आयोग के बारे में पूछे जाने पर सवालीय लहजे में कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान
 बिहार में भाजपा के टीके के वादों में कोई चुनाव आचार उल्लंघन नहीं था?
0Shares

Leave a Reply