tejaswi yadav asked modi about un employment

Bihar election updates : बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार प्रसार का आज आखरी दिन है । हर रोज चुनावी जन सभाओं में नये नये मुद्दे उठकर सामने आरहे हैं। तेजस्वी यादव युवा सरकार और बेरोजगारी पर खासा मुखर होकर सभाओं में अपनी बात रख रहे हैं। आज प्रधान मंत्री मोदी के जंगल राज वाले बयान पर तेजस्वी ने पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने अपने ऑपिसियल ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने यह नहीं बताया कि ड़बल इंजन सरकार के चलते बिहार की बेरोजगारी दर 46.6% क्यों है? बिहार के हर दूसरे घर से पलायन क्यों होता है? NCRB के आँकड़ो में बिहार अपराध में अव्वल क्यों है? नीति आयोग के अनुसार शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्रों में बिहार फिसड्डी क्यों है?

बताते चलें की  लालू परिवार के गढ़ छपरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा था  कि बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल युवराज हैं. उनमें से एक तो जंगलराज के युवराज हैं. पीएम ने कहा कि डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने सवाल दागा है ।

 

0Shares

Leave a Reply