जिले में मतादन शांतीपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।  मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने  मीडिया के साथ प्रेस वार्ता कर इस आशय की सूचना दी।  डीएम ने बताया की  शुरुआत में ईवीएम में कुछ तकनीकी खामियां आई। जिसे दूर कर ईवीएम, बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट को बदलकर मतदान संपन्न कराया गया।

जिलाधिकारी ने मतदाताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, मीडिया द्वारा लगातार कवरेज देने, वोट के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए, पुलिस के पदाधिकारियों, मतदान दल के कर्मियों को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया ।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण, स्वच्छ, पारदर्शी मतदान कराने के लिए कृत संकल्पित है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, प्रशिक्षु आईपीएस उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशासनिक पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

सुबोध कुमार की रिपोर्ट।

0Shares

Leave a Reply