Bihar election updates: कोरोना महामारी के कारण पहले हीं राज्य व देश की शिक्षा पटरी से उतर चुका है. बिहार में जारी मौजूदा चुनाव ने बिहार के विश्वविद्यालयों को दोहरा लॉकडाउन में रखा है। बताते चलें की पटना विश्वविद्यालय बिहार सरकार का एकमात्र विश्वविद्यालय है जिसकी सत्र नियमित है। ज्यादतर विश्वविद्यालयों में तीन साल की डिग्री 4-5 साल में हीं छात्रों को नसीब होती है लेकिन मार्च में लगा लॉकडाउन का असर अब पटना विश्वविद्यालय पर भी परने लगा है। लॉक डाउन नार्मल होने पर विश्वविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुयी थी लेकिन अब उसपर भी विराम लग चुका है।
कर्मचारी और शिक्षक रहेंगे चुनावी डियूटी पर
Bihar election updates की बात करें तो बिहार मे दूसरे फेज के लिए प्रचार प्रसार का आज अंतिम दिन था। 94 सिटों पर होने जा रहे चुनाव मे पटना विश्वविद्यालय के करमचारियों व अधिकारियों , शिक्षकों को चुनावी डियूटी पर लगा दी गयी है। चुनावी डियूटी पर लगा दिये जाने के कारण 10 नवंबर तक पार्ट वन की अब नामांकन प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी गयी है।
कई परीक्षाओं पर भी लगी रोक
ऐसा नहीं है कि चुनावी डियूटी के कारण सिर्फ नामांकन प्रक्रिया पर हीं रोक लगी है। नामांकन प्रक्रिया पर रोक के अलाव कई परीक्षाएं भी स्थगीत की जा चुकी है। जिन परीक्षाओं को स्थगित की जा चुकि है उसमें बी.एड व पार्ट व की पपरीक्षाएं शामिल है। इसके अलावा बीए.बीएसी, बी.कॉम पार्ट टु की परीक्षा पर भी विराम लगा है।