बिहार सरकार के मंत्री , बीजेपी के विधायक विनोद कुमार सिंह का निधन हो गया .नीतीश कैबिनेट के मंत्री का निधन दिल्ली के मेदांता अस्पताल में हुआ है. मंत्री विनोद सिंह के निधन की जानकारी उनके पीए राजीव रंजन ने दी है
दरअसल, विनोद कुमार सिंह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. ब्रेन हेमरेज की शिकायत के बाद उन्हें पिछले कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ ही दिन पहले उनको और उनकी पत्नी दोनो को कोरोना हुआ था जिसके बाद वो स्वस्थ हो गए थे लेकिन इसके बाद फिर उनकी तबियत बिगड़ी जिस कारण इलाज के लिए पटना से उनको एयर एंबुलेंस की मदद से दिल्ली भेजना पड़ा था.लेकिन ब्रेन हैमरेज के बाद उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था और आज उनकी मृत्य हो गई.
नेताओं ने जताया शोेक
विनोद कुमार सिंह के निधन पर बिहार के राजनेताओं ने गहरा शोक जताया है. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सिंह के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भाजपा नेता और मंत्री विनोद सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि ढाई दशक पुराना मित्र , सहयोगी आज मुझसे बिछड़ गया. बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह के असामयिक निधन से अत्यंत दुखी हूं.
सुशील मोदी ने विनोद सिंह परिजनों के प्रति आत्मिक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके तमाम शुभचिंतकों,समर्थकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य व दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.