जनबोल न्यूज

राजद नेता और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे श्याम रजक ने जदयु के विधायको को लेकर बड़ा दावा किया है और कहा की  जदयु के 17 विधायकों से राजद सम्पर्क में है वह कभी भी राजद पार्टी में आ सकती है . इस बयान बाद अब जदयु की प्रतिक्रिया सामने आई है .

जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने श्याम रजक के बयान के बारे में जवाब देते हुए कहा की श्याम रजक का यह बयान बेहद हास्यास्पद है. उन्हें अभी अपना घर संभालने की जरुरत है.  वशिष्ठ नारायण सिंह  ने कहा कि राजद दूसरे को देखने के बजाय अपना घर संभाले, उन्हें इसकी ज्यादा जरुरत है.

 

 

1Shares

Leave a Reply