Janbol News

बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के चुनाव  प्रचार की प्रक्रिया अब खत्म हो चुकी है कल सुबह वोट डाला जाना है। हर साल चुनाव में धनबल और बाहुबल का खेल कोई नई बात नहीं है। राजद ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर एकाउंट पर एक वीडियो शेय किया है. वीडियो में फैसा बांटते रामकृपाल यादव को एक व्यक्ति फटकार लगा रहा है. वीडियो फुलवारी शरीफ विधान सभा का बताया है। राजद ने वीडियो जारी करते हुए लिखा है

भाजपा द्वारा एक तरफ चुनाव में जनहित के मुद्दों को दरकिनार करने की तो दूसरी ओर पैसे, साड़ी बाँटने जैसे हथकण्डों से वोट खरीदने की कोशिश हो रही है! भाजपा सांसद रामकृपाल यादव को  कल रात फुलवारी शरीफ़ विधानसभा में पैसे बाँटते पकड़े जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ कर भगा दिया!

 

0Shares

Leave a Reply