जनबोल न्यूज

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में गोपालगंज जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में हथुआ विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव की तैयारी जोरदार तरीके से कर रहे है बसपा प्रत्याशी राम दर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किंनर…

मुन्ना किंनर हथुआ विधानसभा में लगातार जनता के बीच जन संपर्क कर रहे हैं जन संपर्क के दौरान आज फुलवरिया प्रखण्ड के गिदहा पंचायत में कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुकेश अहिरवार प्रदेश प्रभारी विशिष्ट अतिथि डॉ मुन्ना कुशवाहा प्रदेश प्रभारी नेयाज अहमद ,महेश राम जिला अध्यक्ष तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारीगण ने बिहार के जनता की बदहाल स्थिति को बताते हुए सरकार को निशाना बनाया तथा कहा कि सरकार ने जंगल राज बातकर वोट ले लिया लेकिन आज भी वही जंगल राज कायम है जो जंगल राज को हटाने के नाम पर सरकार ने दलित पिछड़े वर्ग के लोगो से वोट लिया था

आज हमारे समाज के लोगो के साथ आये दिन हत्या ,अपहरण, लूटपाट जैसी घटना हो रही लेकिन सरकार को तो सिर्फ़ सुशांत सिंह राजपूत के हत्या दिख रहा है दलित समाज के लोगो के हो रही अत्याचार नही दिख रहा है.

30 वर्षो से छोटे भाई एवम बड़े भाई का खेल तो कभी जंगल राज तो कभी सुशासन बाबू की राज को देखते आ रही हैं इन दोनों पार्टियों ने जनता को ठगने के अलावा कोई कार्य नही किया है . कोरोना जैसी महामारी ने सरकार का पोल खोल दिया अस्पताल में बेड ,आक्सीजन, डॉक्टर जैसी कमी देखी गयी वही शिक्षा के नाम पर विद्यालय में शिक्षक नही जैसी विकाश देखने को मिला

इस सरकार में दो लोगो का बोलबाल रहा है एक पूंजीपतियों का दूसरे अपराधियों का  अगर बिहार में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी तो सबसे पहले समाज के दबे पिछले लोगो को आगे लाने का काम बहन मायावती जी करेगी और शिक्षा में सुधार होगा तथा ह्त्या अपहरण जैसी बाटे तो सुनने को मिलेगी ही नही क्योंकि सभी अपराधी या तो प्रदेश छोड़ देंगे या अपने आप मे सुधार कर लेंगे

वही बता दे कि जहाँ पूरा देश किंनर समाज से दूरी बनाता है वही आज हथुआ विधानसभा से बहन मायावती ने मुन्ना किंनर को हथुआ से प्रत्यासी बनाकर किंनर समाज को ऊपर उठाने का कार्य कर रही है इसके पहले मुन्ना किंनर दो बार जिला पार्षद रहे हैं
प्रथम बार फुलवरिया प्रखण्ड में तो दूसरी बार वर्तमान में हथुआ प्रखण्ड से जिला पार्षद है मुन्ना किंनर का कहना है कि जनता के प्यार हमे मिलता आया है अगर इस बार जनता ने मुझे विधायक के चुना तो समाज के मा बहन बेटियों तथा समाज के सभी वर्गो के लिए ओ कार्य करुँगी जो आज तक इस विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विधायक नही किये है

दूसरी ओर बता दे कि भारत मे 1994 से किंनर को मत देने का अधिकार दिया गया उसके बाद मध्यप्रदेश में शबनम मौसी ने किंनर समाज से 1998 से 2003 तक विधायक रही . अब लग रहा है कि बहुजन समाज पार्टी की ओर से दूसरा किंनर समाज का विधायक हथुआ विधानसभा से मुन्ना किंनर जीत का ताल ठोक रहे है

0Shares

Leave a Reply