Janbol News

बिहार राज्य आशा संघ इन मांगों को लेकर 3 दिनों तक कर रही है राष्ट्रव्यापी हड़ताल

जनबोल न्यूज बिहार राज्य आशा संघ के महासचिव कौशलेंद्र कुमार वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि ऑल इंडिया स्कीम वर्कर फोरम एवं

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार राज्य आशा संघ के महासचिव कौशलेंद्र कुमार वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि ऑल इंडिया स्कीम वर्कर फोरम एवं आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आवाहन पर आशा विभिन्न सवालों को लेकर
1 आशा का आशा को स्थाई कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
2 न्यूनतम ₹1000 मानदेय
3 जनवरी 2019 के समझौता को लागू किया जाए।
4 पूरे बिहार में राज्य के तमाम जिला प्रखंड में प्रधान लिपिक, बीसीएम, अकाउंटेंट द्वारा आशा के योजनाओं केराशि का भुगतान करने में ₹1000 से ₹5000 लिया जा रहा है इस पर तत्काल रोक लगाया जाए

इन सवालों को लेकर राज्य के तमाम जिला प्रखंड पीएससी पर धरना पर बैठ कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।राष्ट्रव्यापी हड़ताल 6 से 9 अगस्त तक पूरे बिहार के तमाम जिला प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र को ठप रखा जाएगा पूरे बिहार में आज पटना नालंदा दरभंगा मोतिहारी भोजपुर अररिया किशनगंज सासाराम जहानाबाद गया एवं राज्य के तमाम जिला प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र को धरना पर बैठ कर कार्य को ठप रखा गया अगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने आशा की मांगों पर विचार नहीं किया तो 24 अगस्त मुख्यमंत्री का घेराव एवं सितंबर माह से अनिश्चित समय के लिए हड़ताल पर जाएगा। आज राज्य कार्यालय केदार भवन में भी सैकड़ों आशा धरना प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया।राज्य सरकार के स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में निर्देशक के वार्ता से आस्था संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तीनों नेता संतोष पंद्र नहीं हुआ और वार्ता को विफल बताते हुए आगे लड़ाई जारी रखने का आवाह्न किया।

ट्रेंडिंग