जनबोल न्यूज

बिहार में सियासी बैठक का दौर जारी है . बीजेपी और जदयु की आज बैठक हो रही है , जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी .ऐसे में राजद के नेता  मनोज झा ने CM पद के उम्मीदवारी के लिए नीतिश कुमार पर वार किया है .

आरजेडी के मनोज झा ने कहा की  कितनी बड़ी विडंबना है कि BJP 74 सीट लाती है लेकिन CM का चेहरा नहीं है उनके पास, मिल भी नहीं रहा है, खोजना भी नहीं चाह रहे हैं, बड़ा दवाब है! तो 40 सीट वाले को CM पद का उम्मीदवार चुनेंगे। 4 सीट HAM और VIP की है। इस विडंबना का अनफोल्डिंग आगे कैसे होगा, हमें इंतज़ार है

मनोज झा ने कहा कुछ दिन इंतज़ार कीजिए 40 सीट लाकर के जनता द्वारा खारिज कर देने के बाद अगर कोई व्यक्ति विशेष मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा है तो ये ख्वाब बिहार को नहीं पच रहा

0Shares

Leave a Reply