जनबोल न्यूज

पटना जिसमें वैशाली जिला महुआ के निवासी प्रकाश कुमार को वैशाली जिला अध्यक्ष पद से नियुक्त किया है और आरा भोजपुर तरारी विधानसभा से संतन यादव को बिहार प्रदेश सचिव एवं बेगूसराय से अमरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना मेहता को बेगूसराय जिला अध्यक्ष पद से नियुक्त किया है .

औरंगाबाद जिला से सुधीर कुमार यादव को औरंगाबाद जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है प्रदेश अध्यक्ष पंकज यादव ने कहा है जल्दी बिहार के तमाम जिलों की सूची जारी करूंगा एवं ओबीसी कमेटी का विस्तार पंचायत से के बूथ स्तर तक करके वह भी सी के झंडू को बुलंद करने का काम करूंगा एवं अपने हक अधिकार के लिए पूरे बिहार में संघर्ष करने का काम करूंगा पूरे बिहार के तमाम विश्वविद्यालय में शिक्षा का स्तर बद से बदतर हो चुका है इसके खिलाफ भी आंदोलन का स्वरूप तैयार करूंगा

4Shares

Leave a Reply