जनबोल न्यूज

बिहार राज्य आशा संघ के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन चल रहा है। . 14 सितंबर को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ 17 सूत्री मांगों को लेकर राज्य के तमाम जिला में विरोध दिवस मनाया जाएगा। बिहार राज्य आशा संघ के बैनर तले विरोध दिवस के तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ राज्य कार्यालय केदार भवन से 10:00 बजे जुलूस मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ सड़क होते हुए डाक बंगला तक जाएगी.

बिहार राज्य आशा संघ ने कहा की इस रैली में राज्य के तमाम जिला प्रखंड से भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाएंगे. साथियों अभी चुनाव का वक्त है इसलिए लड़ाई को तेज करना होगा। यह लड़ाई राज्य के तमाम 90000 आशा का भविष्य तय करेगा . चुनाव को देखते हुए अगर आज सरकार मांगों पर विचार नहीं किया 15 सितंबर से अनिश्चित समय के लिए हड़ताल किया जाए। ये हड़ताल मैं राज्य के तमाम जिला प्रखंड में भाग लेकर अपनी मांगों को पूरा करवाने का काम करेंगे।

आगे कहा की अभी समय बहुत कम है लेकिन लड़ाई भी जरूरी है।इस लड़ाई को संघ से ऊपर उठकर आशा को अपने हाथ में लेकर लड़ाई को मजबूत करेंगे।सभी जिला अध्यक्ष सचिव ने हड़ताल के नोटिस जिला प्रखंड में दे देंगे.  हड़ताल का नोटिस व्हाट्सएप पर भेजा गया है. वह तो दुख के साथ कहना पड़ता है कि जिला प्रखंड में कोष कर रख लेते हैं लेकिन राज्य केंद्र में जमा नहीं करते हैं ऐसे प्रस्थिति में राज्य केंद्र कैसे काम करेगा।

राज्य केंद्र कमजोर होने से आंदोलन भी कमजोर होगा इसलिए राज्य केंद्र में कोष जमा करेंगे। सभी आशा से अपील है की सभी जिला प्रखंड में कोष के लिए दबाव बनाकर राज्य केंद्र में भेजेंगे।सभी साथी 15 सितंबर को हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिला प्रखंड की बैठक एवं मोटरसाइकिल निकाल कर जागरूकता अभियान चलाकर 15 सितंबर की हड़ताल को सफल बनाएंगे। आशा फैसिलेटर एवं आशा से आग्रह की राज्य के फैसले का अवेलहना नहीं करें एवं राज्य के महासचिव के फैसले को सभी आशा फैसिलेटर एवं आशा को मानना पड़ेगा।
14 सितंबर को विरोध दिवस पटना में भाग लेने के लिए 13 सितंबर को शाम में पटना के लिए प्रस्थान करें।

0Shares

Leave a Reply