जनबोल न्यूज

बिहार सरकार में परिवहन मंत्री  शीला मंडल , वीर कुवर सिंह के बारे में दिया बयान उनपर भाड़ी पर गया है . बीते दिन शीला मंडल ने कहा की वीर कुवर सिंह ने अपने एक हाथ कट जाने पर  इतनी वाहवाही हुई कि आज सभी लोग उनको जानते हैं। किताबों में उनके बारे में पढ़ाया जाता है. इसी विवादित बयान पर सासाराम में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.सासाराम कोर्ट में भैसही गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार ने परिवाद पत्र दर्ज कराया है.

बताते चले की शीला मंडल ने वीर कुंवर सिंह की तुलना रामफल मंडल से करते हुए कही की रामफल मंडल शहीद हुए अपनी जान की कुर्बानी दी लेकिन उनको उतना सम्मान नहीं मिला, जितना वीर कुंवर सिंह को मिला.हलांकि जब इस मामले से सियासत गरमाने लगी तो शीला मंडल ने कही की मेरा उदेश्य किसी ठेंस पहुंचना नहीं था.

 

0Shares

Leave a Reply