शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र जिसमें पटना नालंदा और नवादा जिला के शिक्षक मतदाता होते हैं, इस निर्वाचन क्षेत्र से लगातार दो बार से एमएलसी रहे प्रो, नवलकिशोर यादव ने राजग गठबंधन से भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया, तीनो जिले के शिक्षक शिक्षिका और राजग गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया और पुनः विजयी बनाने का संकल्प लिया .
इस अवसर पर प्रो अवधेश कुमार यादव, प्रो बिनोद प्रसाद यादव, प्रो जवाहर सिंह, मोहमद साहब, विभूति भूषण, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे . प्रो अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में फतुहा, खुसरूपुर, दनियावां, बख्तियारपुर से सैकड़ो कार्यकर्ता उनके नामांकन में शामिल थे.
इस अवसर पर प्रो नवलकिशोर यादव ने कहा कि हम अपनी जीत के प्रति पूर्णतः आश्वस्त हैं चुकी हमारे लिए हर वर्ग, हर जमात के शिक्षक मतदाता साथ है, हमने शिक्षकों के सम्मान को बढ़ाया है और अपने विकास मद से शिक्षण संस्थानों को विकसित किया है, हम जात पात धर्म से ऊपर उठकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, शिक्षकों के लिए हमारा जीवन समर्पित रहा है और रहेगा, सरकार और शिक्षकों के बीच समन्वय स्थापित करने का कार्य करता रहूँगा, और शिक्षकों के साथ हमेशा दुःख सुख में साथ खड़ा रहूँगा