Janbol News

बहुजन समाजपार्टी समस्तीपुर के तत्वावधान में बिहार लेलिन बाबू जगदेव कुशवाहा साहब का 99वॉ जयंती समारोह मनाया गया। आयोजन समारोह जिला अध्यक्ष चन्दन सम्राट के अध्यक्षता में उत्क्रमित मध्यविघालय चकहाजी ,समस्तीपुर में किया गया । कार्यक्रम में  मुख्य अतिथी के तौर पर बिहार प्रदेश प्रभारी  श्रीकांत साहब तथा विशिष्ट अतिथी  डा० मुन्ना कुशवाहा ने जगदेव बाबू के योगदान को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन डा० दिलीप कुमार राज ने किया ।कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष अभय कुमार राम ,विनय कुमार राम ,शुक्ला राम ,सुरेश सिह ,राम कुमार सिह ,डा रामानंद सिह ,नथुनी साह ,शोभा देवी,के साथ सैकड़ो लोगो ने भाग लिया । कार्यक्रम  के अंत में गरीबों को कंबल का वितरण प्रदेश प्रभारी के हाथों किया गया । कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के बाद  डा०दीलीप कुमार राज के द्वारा किया गया।

0Shares

Leave a Reply