जनबोल न्यूज

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा के प्रत्यासी तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी ने अपने कार्यकर्ता के साथ चुनावी रणनीति को तैयार कर के पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बरौली कार्यालय में विशेष मीटिंग की मीटिंग में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ लालजी,विशिष्ट अतिथि भीम राजभर,डॉ मुन्ना कुशवाहा प्रदेश महासचिव नेयाज अहमद,जॉन इंचार्ज मनोज रंजन जिला सचिव जितेंद्र के अलावा पार्टी के सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे .

पार्टी के अधिकारियों ने बिहार सरकार के पर जम कर बरसे तथा कहा कि बहन मायावती की सरकार बनेगी तो जितने गुंडे सरकार पाल रखी है जो जेल में होंगे या प्रदेश से बाहर का रास्ता अपना लगे वही बरौली विधान सभा के प्रत्यासी साह आलम  ने बताया कि गोपालगंज जिले ने राज्य तो तीन तीन मुख्यमंत्री दिया लेकिन आज भी गोपालगंज की जनता विकास के लिए तरस रही है .

कुर्सी कुमार के राज्य में आये दिन हमारी मां बहनों के इज्जत के साथ खेल खेला जाता है लेकिन कुर्सी कुमार अपनी कुर्सी के लालच में आंख बंद किये है

0Shares

Leave a Reply